इस इंश्योरेंस पॉलिसी में डॉक्टर के दिखाने से ओपीडी तक होता है कवर  

मुंबई- कोविड-19 महामारी ने दिखाया है कि भारत के लोगों को बेहतर हेल्थ इंश्योरेंस की जरूरत है। इसके लिए एक बढ़िया विकल्प ओपीडी ऐड-ऑन कवर है। यह कवर उन मेडिकल खर्चों का पेमेंट करता है जिनके लिए अस्पताल में भर्ती नहीं होना होता है, इस तरह से लोग अपनी सेविंग का इस्तेमाल किए गए बगैर मेडिकल बिलों को झेल पाएंगे। 

बहुत सारे भारतीय हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में अब ओपीडी कवरेज भी शामिल है। इससे अस्पताल में भर्ती हुए बगैर मेडिकल के खर्चों को कवर करने में मदद मिलती है। आप इसे अपने बीमा के अतिरिक्त हिस्से के रूप में ले सकते हैं। 

ओपीडी कवरेज पॉलिसीधारकों को मेडिकल प्रोफेशनल द्वारा सिफारिश किए गए इलाज, अस्पताल या डे केयर सुविधा के बाहर प्राप्त ट्रीटमेंट से संबंधित खर्चों के लिए क्लेम करने की अनुमति देता है। ये क्लेम क्लीनिक, अस्पतालों या इसी तरह की जगहों पर जाने के दौरान होने वाले खर्चों को कवर कर सकते हैं, इसमें मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं होना होता बल्कि बिना भर्ती हुए जो भी खर्च आएगा उसका वे क्लेम कर सकते हैं,” 

इसके अलावा, पॉलिसीधारक ओपीडी कवरेज की मदद से अस्पताल में भर्ती होने के दौरान हुए खर्च के अलावा भी क्लेम कर सकते हैं। सिंघल का मानना है कि यह आज के समय में एक जरूरी ऐड-ऑन है जो आपको व्यापक रूप से कवर करता है। पॉलिसी कवरेज विभिन्न प्लान में अलग-अलग होती है, इसलिए चुनने से पहले हमेशा विवरण जांच लें। 

ओपीडी कवरेज के लिए कुछ विकल्पों में मणिपाल सिग्ना प्राइम, निवा बुपा स्मार्ट हेल्थ प्लस ओपीडी राइडर और आदित्य बिरला एक्टिव हेल्थ प्लेटिनम प्लान हैं। इन प्लान में ओपीडी कवरेज के लिए बीमा राशि की सीमा 5,000-50,000 रुपये हो सकती है। 

एचडीएफसी अर्गो ओपीडी बीमा योजना ऑफर करता है जो डॉक्टर कंसल्टेशन, डायग्नोस्टिक टेस्ट और फार्मेसी बिल सहित बाह्य रोगी खर्चों को कवर करता है। वे एक डेंटल इंश्योरेंस प्लान भी ऑफर करते हैं जो स्केलिंग, फिलिंग, रूट कैनाल ट्रीटमेंट और एक्सट्रेक्शन जैसे डेंटल ट्रीटमेंट को कवर करता है। 

बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस एक ओपीडी बीमा प्लान ऑफर करता है जो डॉक्टर कंसल्टेशन, डायग्नोस्टिक टेस्ट, फार्मेसी बिल और वेलनेस सर्विस से संबंधित खर्चों को कवर करता है। वे एक डेंटल इंश्योरेंस प्लान भी ऑफर करते हैं जो फिलिंग, रूट कैनाल ट्रीटमेंट और एक्सट्रैक्शन जैसे डेंटल ट्रीटमेंट को कवर करता है। 

आईसीआईसीआई लोंबार्ड भी एक ओपीडी बीमा प्लान ऑफर करता है जो डॉक्टर कंसल्टेशन, डायग्नोस्टिक टेस्ट, फार्मेसी बिल से संबंधित खर्चों को कवर करता है। वे एक डेंटल इंश्योरेंस प्लान भी ऑफर करते हैं जो फिलिंग, रूट कैनाल ट्रीटमेंट और एक्सट्रैक्शन जैसे डेंटल ट्रीटमेंट को कवर करता है। 

डॉक्टर कंसल्टेशन: कई बार एक रेगुलर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान डॉक्टर को दिखाने के लिए कंसल्टेशन फीस को कवर नहीं करता है। हालांकि, ओपीडी ऐड-ऑन का विकल्प चुनकर, आप यह खर्च पॉलिसी द्वारा कवर कर सकते हैं। यह ऐड-ऑन विशेष रूप से फैमिली प्लान में उपयोगी है जिसमें बच्चों के लिए कवरेज शामिल है, क्योंकि ऐसे समय में डॉक्टर के पास जाना लगा ही रहता है। 

डायग्नोस्टिक टेस्ट: ओपीडी ऐड-ऑन डायग्नोस्टिक टेस्ट के खर्च को कवर करता है, कई बार डॉक्टर किसी बीमारी का पता लगाने के लिए कई सारे टेस्ट कराते हैं जिसमें बहुत खर्च होता है। ऐसे में वे सारे टेस्ट इसमें कवर होते हैं। 

फार्मेसी खर्च: डॉक्टर जो दवाएं लिखता है उसमें होना वाला खर्च रेगुलर इंश्योरेंस में कवर नहीं होता बल्कि OPD कवर के साथ ये सारे खर्च कवर होते हैं। 

डेंटल प्रोसिजर और अन्य सहायता: रेगुलर हेल्थ प्लान दांत निकालने, भरने और रूट कैनाल इलाज जैसे डेंटल प्रोसिजर के लिए कवरेज ऑफर नहीं करते हैं। हालांकि, ओपीडी ऐड-ऑन कवर का चयन करके, आप ऐसी प्रोसिजर के लिए किए गए खर्चों को कवर कर सकते हैं, जिसमें एक निर्धारित सीमा तक डेन्चर की लागत भी शामिल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *