इस शेयर ने सात महीने में पैसे को कर दिया दोगुना, जानिए इसका भाव 

मुंबई- सफारी के बैग व सुटकेस आदि का इस्तेमाल आपने भी जरूर किया होगा. इसे बनाने वाली कंपनी सफारी इंडस्ट्रीज अपनी गुणवत्ता के कारण बाजार में अलग पहचान रखती है। यह कंपनी शेयर बाजार में भी अपना खास स्थान रखती है। स्टॉक मार्केट पर इस कंपनी का शेयर मल्टीबैगर रिटर्न देने के लिए फेमस है। 

इस कंपनी के शेयरों ने लगातार तेजी दिखाई है। कल के कारोबार में यह 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 3,500.05 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में एक समय यह 3,600 रुपये के उच्च स्तर तक पहुंच गया था। यही सफारी इंडस्ट्रीज के शेयर का 52-सप्ताह का और पूरे जीवन का सबसे उच्च स्तर भी है।  

पिछले एक महीने का रिकॉर्ड देखें तो सफारी इंडस्ट्रीज के शेयर ने 16 फीसदी की तेजी दिखाई है, जबकि बीते 6 महीने में इसका भाव 78 फीसदी से ज्यादा ऊपर गया है। इस साल जनवरी से अब तक में ही यह शेयर अपने इन्वेस्टर्स के पैसे को डबल से ज्यादा कर चुका है और 107 फीसदी की तेजी में है। वहीं पिछले 1 साल में इसने करीब 150 फीसदी की तेजी दर्ज की है। 

आज भले ही सफारी इंडस्ट्रीज का शेयर काफी महंगा हो गया हो, लेकिन अभी से 3 साल पहले इस शेयर का भाव काफी कम हुआ करता था। अगस्त 2020 में इस कंपनी का एक शेयर करीब 400 रुपये में मिल जा रहा था, जो आज के कारोबार में 3,600 रुपये तक पहुंच गया था। इसका मतलब हुआ कि बीते तीन साल में इस शेयर ने शानदार 9 गुने की छलांग लगाई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *