पंजाब एँड सिंध बैंक तीन साल में खोलेगा 2000 शाखाएँ और एटीएम- एमडी 

मुंबई- पंजाब एवं सिंध बैंक ने अपनी सेवाओं का विस्तार करने के मकसद से आने वाले तीन वर्षों में देश में 2,000 शाखाएं और इतने ही एटीएम खोलने का लक्ष्य रखा है। 

पंजाब एवं सिंध बैंक के प्रबंध निदेशक स्वरूप कुमार साहा ने बताया कि बैंक के चालू वित्त वर्ष में 50 शाखाएं खोलने की योजना है, जिससे उसकी कुल शाखाओं की संख्या 1,600 से अधिक हो जाएगी। बैंक ने पिछले वित्तीय वर्ष में 28 शाखाएं खोलीं, जिससे उसकी कुल शाखाएं 1,555 हो गई। 

साहा ने कहा, मार्च 2026 तक कुल शाखाएं 2,000 से अधिक होंगी। बैंक अभी देश के 319 जिलों में मौजूद है। देश के प्रत्येक जिले में इसकी शाखाएं स्थापित करने की योजना है। दो व तीसरे स्तर के शहरों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और हम उन जगहों पर उपस्थिति का विस्तार करेंगे जहां बैंक की मौजूदगी सीमित है।  

उन्होंने कहा कि एटीएम नेटवर्क से लाभ बढ़ सकता है क्योंकि दूसरे बैंक के ग्राहक एटीएम के इस्तेमाल पर हर लेनदेन के लिए करीब 17 रुपये का भुगतान करते हैं। साहा ने कहा कि बैंक अपने कोर बैंकिंग समाधान (सीबीएस) को अद्यतन करने की प्रक्रिया में है, जिससे डिजिटल यात्रा को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी तथा दक्षता भी आएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *