दो लाख टन और प्याज खरीदेगी सरकार, आज से 25 रुपये किलो बिकेगा
मुंबई- प्याज के खुदरा दामों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार इस साल दो लाख टन और प्याज खरीदेगी। इसके साथ बफर स्टॉक पांच लाख टन हो जाएगा। शनिवार को ही प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा हुई थी। सरकार आज से दिल्ली में सब्सिडी पर 25 रुपये किलो प्याज बेचने की शुरुआत करेगी।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बताया, राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता फेडरेशन (एनसीसीएफ) और राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन फेडरेशन (नैफेड) को एक-एक लाख टन प्याज खरीदने के लिए कहा गया है। यह प्याज ज्यादा खपत वाले केंद्रों को भेजे जाएंगे। मंत्रालय ने कहा, पहले ही प्याज की कीमतों पर नियंत्रण शुरू कर दिया गया है और बड़े केंद्रों जैसे दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और असम पर उसकी नजर है।
मंत्रालय के अनुसार, अभी तक 1,400 टन प्याज लक्षित बाजारों में भेजे जा चुके हैं। साथ ही प्रमुख बाजारों में एनसीसीएफ केंद्रों पर 21 अगस्त से 25 रुपये किलो प्याज बिकेगा। 10 मोबाइल वैन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तैयार किए जाएंगे। इसके साथ ही ओएनडीसी प्लेटफॉर्म पर भी प्याज बेचने की तैयारी है। देश में प्याज की औसत खुदरा कीमत एक साल पहले के 25 रुपये किलो की तुलना में 19 फीसदी बढ़कर 30 रुपये के करीब पहुंच गई है। दिल्ली में यह 28 से बढ़कर 37 रुपये किलो हो गई है।