तीन साल में इस शेयर ने दिया 1500 पर्सेंट से ज्यादा का मुनाफा, देखिए भाव
मुंबई- पिट्टी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही की बिक्री में6.5 परसेंट की गिरावट आई है और यह 290.7 करोड़ रुपये रही। कंपनी का एबिटा पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 19.7 परसेंट बढ़कर 42.4 करोड़ रुपये पहुंच गया।
इसी तरह कंपनी का शुद्ध लाभ भी 19.3 परसेंट की तेजी के साथ 13.97 करोड़ रुपये पहुंच गया। पिछले तीन साल में कंपनी की बिक्री 28 फीसदी सीएजीआर के साथ बढ़ी है जबकि शुद्ध लाभ 51 परसेंट सीएजीआर के साथ बढ़ा है। कंपनी ने पिछले एक साल में 55 परसेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है जबकि तीन साल में उसका रिटर्न 1,501 परसेंट बढ़ा है।
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2.2 परसेंट की तेजी आई है और कारोबार के दौरान यह 506.65 रुपये तक गया। पिट्टी इंजीनियरिंग लिमिटेड इलेक्ट्रिकल स्टील लेमिनेशंस, मोटर्स और जेनरेटर्स के लिए सबएसेंबलीज, डाई-कास्ट रोटर्स और मशीन्ड कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी है। कंपनी रेल, अर्बन ट्रांसपोर्ट, पावर जेनरेशन, विंडमिल, माइनिंग, कंस्ट्रक्शन, अप्लायंसेज और दूसरे कई सेक्टर्स के लिए प्रॉडक्ट्स बनाती है।
रोटेटिंग इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट ऐप्स की ब्रॉड रेंज में कंपनी के प्रॉडक्ट्स काफी अहमियत रखते हैं। कंपनी के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षय एस पिट्टी ने कंपनी के रिजल्ट पर जानकारी देते हुए कहा कि औरंगाबाद और हैदराबाद में ब्राउनफील्ड एक्सपेंशन की प्रोग्रेस के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि कच्चे माल की कीमत में कमी के कारण कंपनी के रेवेन्यू में मामूली गिरावट आई है। आगे पॉजिटिव ट्रेंड की उम्मीद करते हुए उन्होंने कहा कि दूसरी तिमाही में डिमांड और वॉल्यूम में तेजी आ सकती है। कंपनी ने इस फाइनेंशियल ईयर में वॉल्यूम और प्रॉफिटैबिलिटी में तेजी की उम्मीद जताई है।