सुजलॉन, आईडीबीआई व एलआईसी हाउसिंग के शेयरों में आ सकती है गिरावट 

मुंबई- इस समय बाजार में गिरावट के कारण कई शेयर निगेटीव जोन में चले गए हैं, जिससे इनमें आगे गिरावट आ सकती है। एमएसीडी (MACD) ने सुजलॉन एनर्जी, जोमैटो, आईडीबीआई बैंक, आईएफसीआई और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।  

जिन शेयरों में मजबूतखरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें अपार इंडस्ट्रीज, जेएंडके बैंक, कोचिन शिपयार्ड और लेटेंट व्यू एनालिटिक्स शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है। 

जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें इजी ट्रिप, ट्रिप प्लानर्स, रेडटेप पेंटा गोल्ड, अक्युरेसी शिपिंग और बीकेएम इंडस्ट्रीज शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *