जानिए देश के दिग्गज निवेशक झुनझुनवाला, दमानी कहां करते हैं निवेश
मुंबई- शेयर बाजार के जिन दिग्गजों का नाम आप सुनते हैं, क्या आपको पता है वे किन शेयरों में निवेश करते हैं? हम बताते हैं। आपके लिए हम लाए हैं इन निवेशकों का पूरा ब्योरा, जहां आपको पता चलेगा कि ये लोग कहां निवेश करते हैं और कैसे कमाते हैं।
डीमार्ट के मालिक और दिग्गज निवेश आरके दमानी सबसे ज्यादा खुद की कंपनी अवेन्यू सुपरमार्ट में निवेश किए हैं। उनका कुल निवेश का मूल्य 16 अगस्त तक 1.59 लाख करोड़ रुपये था जो 31 मार्च तक 1.54 लाख करोड़ रुपये था। उनका अन्य निवेश वीएसटी इंडस्ट्रीज, इंडिया सिमेंट, ट्रेंट में भी है। झुनझुनवाला के परिवार ने सबसे ज्यादा निवेश टाइटन में किया है। उनका निवेश का मूल्य 16 अगस्त तक 39,703 करोड़ रुपये है। यह 31 मार्च को 32,296 करोड़ रुपये था। अन्य निवेश में स्टार हेल्थ, मेट्रो, टाटा मोटर्स और क्रिसिल हैं।
इसी तरह हेमेंद्र कोठारी ने अल्काइल अमाइंस में सबसे अधिक निवेश किया है। कुल 8,820 करोड़ का निवेश किया है। यह 31 मार्च तक 7,978 करोड़ रुपये था। अन्य निवेश में सोनाटा, ईआईएच और अन्य हैं। आकाश भंसाली का गुजरात फ्लोरोकेमिकल में सबसे अधिक निवेश है। उनके निवेश का मूल्य 16 अगस्त तक 4,781 करोड़ रुपये था जो 31 मार्च को 3616 करोड़ रुपये था। मुकुल अग्रवाल का भी निवेश का मूल्य 2,638 करोड़ से बढ़कर 3,902 करोड़ रुपये हो गया है। इनका निवेश सुजलॉन एनर्जी में सबसे ज्यादा है।
आशीष धवन ने सबसे ज्यादा आईडीएफसी में निवेश किया है। 16 अगस्त तक उनके निवेश का कुल मूल्य 3,206 करोड़ रुपये रहा जो 31 मार्च को 2,313 करोड़ रुपये था। आशीष कचोलिया के निवेश का कुल मूल्य 2082 करोड़ रुपये जो 31 मार्च तक केवल 1,390 करोड़ रुपये था। उनका सबसे अधिक निवेश सफारी इंडस्ट्रीज में है।