रुपया अब तक के निचले स्तर 83.10 पर बंद, आरबीआई बेच सकता है डॉलर
मुंबई- अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपये का गिरना लगातार जारी है। यह अपने अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर 83.10 पर पहुंच गया है। रुपये की इस गिरावट को रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) डॉलर की बिकवाली कर सकता है।
सूत्रों का कहना है कि पिछले साल जिस तरह रुपये में भारी गिरावट को रोकने के लिए आरबीआई ने बाजार में डॉलर छोड़े थे, उसी तर्ज पर इस समय भी वह हस्तक्षेप कर सकता है। एक अग्रणी बैंक के ट्रेजरी अधिकारी ने कहा, रुपये की एकतरफा चाल और उतार-चढ़ाव को रोकने के लिए केंद्रीय बैंक कदम उठा सकता है। अगर ऐसा होता है तो डॉलर के मुकाबले रुपया का 83.25 से आगे जाना मुश्किल है।
पिछले साल अक्तूबर में रुपया ने 83.29 का स्तर छुआ था। हालांकि डॉलर और अन्य एशियाई मुद्राओं में उतार-चढ़ाव के कारण रुपये के मूल्य में गिरावट अपेक्षित थी। हालांकि, आरबीआई के हस्तक्षेप से गिरावट की रफ्तार धीमी हो जाएगी।
घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक चाल से रुपये की लगातार गिरावट जारी है। बृहस्पतिवार को यह दो पैसे गिरकर 83.10 पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 83.10 पर खुला था और इसी पर बंद हुआ। मुद्रा बाजार मंगलवार और बुधवार को बंद था।
कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में जोखिम और डॉलर की मजबूती से रुपया आगे भी कुछ समय तक गिरावट में रह सकता है। उधर, ब्रेंट क्रूड की भी कीमतें लगातार ऊपर हैं। बृहस्पतिवार को यह 0.52 प्रतिशत बढ़कर 83.88 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं।