फेम सब्सिडी: दोपहिया ईवी कंपनियों ने ग्राहकों को लौटाए 10 करोड़ रुपये
नई दिल्ली। सरकार की फेम सब्सिडी को गलत तरीके से हासिल करने वाली चार इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियों ने ग्राहकों को अब तक 10 करोड़ रुपये लौटाए हैं। इन कंपनियों को कुल 300 करोड़ रुपये लौटाने हैं।
ग्राहकों से मिल रही शिकायत पर इस साल सरकार ने ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, टीवीएस मोटर और हीरो मोटोकॉर्प की जांच की थी। जांच में पाया गया इन कंपनियों ने फेम सब्सिडी को पाने के लिए बिक्री मूल्य को कम दिखा रहे थे और अपने चार्जर और सॉफ्टवेयर के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऐड-ऑन के रूप में ग्राहकों से पैसे ले रहे थे।
नियम के अनुसार, उन कंपनियों को ही सब्सिडी मिल रही थी जिनके दोपहिया इलेक्ट्रिक उत्पादों की कीमत 1.50 लाख रुपये से कम थी। ऐसे में यह कंपनियां इस सब्सिडी को पाने के लिए कीमतें कम तो रख रहीं थीं, लेकिन ग्राहकों से दूसरे तरीके से पूरे पैसे ले रहीं थीं।