इन शेयरों ने इस साल दिया 99% का फायदा, म्यूचु्अल फंडों ने जमकर खरीदे
नई दिल्ली। जिन शेयरों में म्यूचुअल फंडों की खरीदी होती है, वे शेयर जमकर फायदा देते हैं । आंकड़े बताते हैं कि ८ शेयर ऐसे हैं जिनमें फंड हाउसों ने अच्छा खासा निवेश किया और इन्होंने इस साल के पहले आठ महीने में 99% का फायदा दिया है।
सबसे पहले अरबिंदो फार्मा की बात। यह शेयर लंबे समय से गिरावट में था। लेकिन इस साल यह 99% बढ़ गया है। इस समय यह 872 रुपये पर है। इसमें म्यूचुअल फंडों की 116 स्कीमों के निवेश का कुल मूल्य इस समय 4686 करोड़ रुपये है।
दूसरा शेयर आरईसी का है। यह सरकारी कंपनी है और इस साल इसके शेयर ने 91% का फायदा दिया है। यह शेयर 222 रुपये पर बंद हुआ है। इसमें म्यूचुअल फंडों की कुल 105 स्कीमों के निवेश का मूल्य करोड़ रुपये है। यह पावर सेक्टर की कंपनी है।
एक अन्य सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने भी निवेशकों को इस साल के पहले आठ महीने में 87% का रिटर्न दिया है। इसका शेयर 264 रुपये पर है। इसमें म्यूचुअल फंडों की कुल 124 स्कीमों का निवेश जुलाई तक 7736 करोड़ रुपये था।
पॉलीकैब इंडिया के शेयर ने भी इसी तरह के कुछ निवेश दिए हैँ। इसके शेयर ने 8 महीनों में 85% का फायदा निवेशकों को दिया है। इसमें म्यूचुअल फंडों की 111 स्कीमों के निवेश का मूल्य 4218 करोड़ रुपये है। एबीबी इंडिया के शेयर ने निवेशकों को 62% का रिटर्न दिया है। यह शेयर 4352 रुपये पर बंद हुआ है। इसमें 163 म्यूचुअल फंडों की स्कीमों का निवेश है जिनका कुल मूल्य 4965 करोड़ रुपये रहा है।
टाटा मोटर्स भी इसी लिस्ट में है। इस शेयर ने इस साल अब तक 56% का फायदा दिया है। इसका शेयर इस हफ्ते 607 रुपये पर बंद हुआ है। इसमें म्यूचुअल फंडों की कुल 246 स्कीमों ने पैसे लगाए हैं। इनका बाजार मूल्य जुलाई तक 18356 करोड़ रुपये रहा है।
लंबे समय से गिरावट में चल रहे जोमैटो के शेयर ने इस साल निवेशकों को खुश कर दिया है। इसने 56% का फायदा दिया है और इस हफ्ते यह शेयर 93 रुपये पर बंद हुआ है। इसमें 117 म्यूचुअल फंड स्कीमों ने पैसे लगाए हैँ। इनके निवेश का कुल मूल्य 6143 करोड़ रुपये रहा है।
सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एरोनाटिक्स लि भी इसी तरह का फायदा दिया है। इसके शेयर ने 53% का फायदा दिया है। इसमें कुल 154 म्यूचुअल फंड स्कीमों का निवेश है। इनके निवेश का मूल्य 9064 करोड़ रुपये है। इस तरह से देखा जाए तो म्यूचुअल फंड जिन भी शेयरों में पैसे लगाते हैं, उन शेयरों ने बेहतर रिटर्न दिया है।