बैंकों ने दिया एनबीएफसी को 35 पर्सेंट ज्यादा 14.2 लाख करोड़ का कर्ज
मुंबई- बढ़ती मांग के कारण बैंकों ने गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को जून में 14.2 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया है। एक साल पहले की तुलना में यह 35 प्रतिशत अधिक है। रेटिंग एजेंसी केयर ने कहा कि एनबीएफसी अंतरराष्ट्रीय पूंजी पर अपनी निर्भरता घटा रही हैं। इससे वे बैंकों से ज्यादा पैसे ले रही हैं।
एजेंसी ने कहा कि जून, 2022 में कुल कर्ज में एनबीएफसी का हिस्सा 8.5 फीसदी था जो अब बढ़कर 9.9 फीसदी हो गया है। हालांकि, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लि. के विलय से आगे इनका हिस्सा कम हो सकता है।
केयर ने कहा, एनबीएफसी के कुल कर्ज में म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी 14.5 प्रतिशत बढ़कर 1.62 लाख करोड़ रुपये हो गई है। फंड हाउसों के इस कर्ज में कमर्शियल पेपर, कॉरपोरेट कर्ज और अन्य शामिल हैं।