देखिए वीडियो में कैसे मुकेश अंबानी, ईशा और नीता अंबानी ने पोते के साथ फहराया तिरंगा
मुंबई। स्वतंत्रता दिवस के 77वें साल के अवसर पर एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और ईशा अंबानी के साथ परिवार के सबसे छोटे मेहमान ने भी तिरंगा फहराया। 15 अगस्त के अवसर पर अंबानी परिवार ने एक खुली जगह पर तिरंगा लहराया। इस अवसर पर अंबानी परिवार के पोते और नाती भी हैं।
एक मिनट से भी कम वीडियो में देखा जा सकता है कि अंबानी परिवार बहुत ही धूमधाम के साथ इस आजादी के साल को जश्न के रूप में मना रहा है। अंबानी परिवार आमतौर पर ऐसे अवसरों पर सक्रिय रहते हैं। देशभक्ति के जज्बे में सराबोर अंबानी परिवार हर ऐसे मौकों को मनाता है।
हालांकि उनकी पिक्चर और वीडियो बहुत ही कम पब्लिक में आ पते हैं। इसलिए अर्थलाभ ने यह स्पेशल और खास वीडियो और पिक्चर अपने पाठकों के लिए लाया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे अंबानी परिवार तिरंगे को लहरा है और आजादी का जश्न मना रहा है।