सिनेमाघरों में 100 साल का टूटा रिकॉर्ड, सप्ताहांत में 390 करोड़ का कारोबार
मुंबई- देश के सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स ने पिछले सप्ताह कमाई के मामले में 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 11 और 13 अगस्त को पूरे देश में 390 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। इस दौरान गदर 2, जेलर, ओएमजी 2 और भोला शंकर जैसी फिल्में प्रदर्शित हुईं। इससे बड़े पैमाने पर दर्शक सिनेमाघरों में पहुंचे थे।
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) और प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (पीजीआई) ने एक बयान में कहा, इस सप्ताहांत में 100 साल के इतिहास में पहली बार बॉक्स ऑफिस पर इतना कलेक्शन हुआ है। इस दौरान सिनेमाघरों में 2.10 करोड़ से अधिक दर्शक आए। पिछले 10 वर्षों में दर्शकों की यह सबसे अधिक संख्या है। 11 से 13 अगस्त कोविड के बाद सिनेमा उद्योग के फिर से खुलने के बाद सबसे व्यस्त सप्ताहांत था।
पीजीआई के अध्यक्ष शिबाशीष सरकार ने कहा, सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या ने हमारे उद्योग में एक नई ऊर्जा का संचार किया है। दर्शक बड़ी संख्या में आ रहे हैं। हमने बहुत लंबे समय से ऐसा नहीं देखा है। यहां तक कि सुबह के शो के भी जमकर टिकट बिक रहे थे। एमएआई भारत में 500 से अधिक मल्टीप्लेक्स और 2,500 स्क्रीनों का संचालन करने वाली 11 से अधिक सिनेमा श्रृंखलाओं की संस्था है। इन स्क्रीनों का देश के मल्टीप्लेक्स उद्योग में 75 फीसदी हिस्सा है।