वनस्पति तेल का आयात जुलाई में 46 फीसदी बढ़कर 17.71 लाख टन
नई दिल्ली। पाम तेल के आयात में तेजी से देश का वनस्पति तेल का आयात जुलाई में 46 फीसदी बढ़कर 17.71 लाख टन हो गया है। एक साल पहले यह 12.14 लाख टन था। पिछले साल नवंबर से अब तक कुल आयात 23 फीसदी बढ़कर 122.54 लाख टन रहा है।
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) के मुताबिक, खाने के तेल का आयात 46 प्रतिशत बढ़कर 17.55 लाख टन रहा है जो एक साल पहले जुलाई में 12.05 लाख टन था। गैर खाद्य तेलों का आयात भी 9,069 टन से बढ़कर 15,999 टन रहा।
घरेलू बाजार में तेलों की कीमतें कम होने से आयात की मांग बढ़ गई है। एसईए का कहना है कि इस साल वनस्पति तेल का रिकॉर्ड आयात हो जाए तो इसमें कोई अचरज नहीं होना चाहिए। यह 150 से 155 लाख टन रह सकता है।