अकासा ने स्पाइसजेट को पीछे छोड़ा, जुलाई में ज्यादा यात्री ढोकर बनाया रिकॉर्ड

मुंबई- महज एक साल पहले शुरू हुई अकासा ने स्पाइसजेट को पीछे छोड़ दिया है। जुलाई में अकासा ने 6 लाख से ज्यादा यात्री ढोए जबकि स्पाइसजेट ने 5 लाख ही यात्री ढोए। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सोमवार को बताया कि जुलाई, 2023 में भारत का घरेलू हवाई यात्री यातायात सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 1.21 करोड़ यात्री हो गया। जुलाई, 2022 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 97.05 लाख थी। किफायती विमानन कंपनी इंडिगो ने इस साल जुलाई में 76.75 लाख यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया। समीक्षाधीन माह में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 63.4 प्रतिशत थी। 

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने जुलाई में कुल 11.98 लाख यात्रियों को सेवाएं दीं, और दूसरे स्थान पर रही। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 9.9 प्रतिशत थी। आंकड़ों के मुताबिक, विस्तार ने पिछले महीने 8.4 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ 10.20 लाख घरेलू हवाई यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया। 

टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच 51:49 का संयुक्त उद्यम वाली विस्तारा एअर इंडिया की सहायक कंपनी एयरएशिया इंडिया, जिसे अब एआईएक्स कनेक्ट  के नाम से जाना जाता है, ने घरेलू मार्गों पर 9.01 लाख यात्रियों को सेवाएं दी। समीक्षाधीन माह में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 7.5 प्रतिशत थी। इस दौरान अकासा एयर  ने 6.24 लाख यात्रियों और स्पाइसजेट ने 5.04 लाख यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *