सरकारी खरीद पोर्टल जेम से 90,000 करोड़ की खरीद, 3 लाख करोड़ का लक्ष्य 

मुंबई- वस्तुओं एवं सेवाओं की सरकारी खरीद के लिए संचालित सरकारी खरीद पोर्टल जेम से चालू वित्त वर्ष में अबतक 90,000 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक की खरीदारी की जा चुकी है। गवर्नमेंट ई-मार्केट (जेम) पोर्टल की शुरुआत नौ अगस्त, 2016 को सरकार के सभी विभागों एवं मंत्रालयों की ऑनलाइन खरीदारी के लिए एक मंच के तौर पर की गई थी। 

जेम के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) पी के सिंह ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में इस पोर्टल से सरकारी विभागों एवं मंत्रालयों ने 13 अगस्त तक 90,905 करोड़ रुपये की खरीद की है। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में करीब 80 प्रतिशत अधिक है। 

वित्त वर्ष 2021-22 में इस पोर्टल से वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद का मूल्य 1.06 लाख करोड़ रुपये रहा था और पिछले वित्त वर्ष (2022-23) में यह दो लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया था। 

सिंह ने चालू वित्त वर्ष के अंत तक GeM पोर्टल से कुल खरीद के तीन लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल से खरीदारी करने में केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम 54 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे हैं। इसके बाद केंद्र सरकार के मंत्रालयों की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत और राज्यों की हिस्सेदारी करीब 20 प्रतिशत है। 

उन्होंने कहा, ‘इस मंच से खरीद करने में राज्य थोड़े सुस्त हैं लेकिन हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। हम 20 राज्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और उनके साथ जुड़े हुए हैं। पोर्टल से खरीदारी करने वाले प्रमुख राज्यों में गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश हैं।’ जेम पोर्टल के साथ 63,000 से अधिक सरकारी संगठन खरीदारी करते हैं और इस प्लेटफॉर्म पर 62 लाख से अधिक विक्रेता एवं सेवा प्रदाता अपने उत्पादों एवं सेवाओं की पेशकश करते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *