निर्यात में 16 फीसदी व आयात में 14 फीसदी की गिरावट, व्यापार घाटा बढ़ा
नई दिल्ली। वैश्विक मांग में मंदी और पेट्रोलियम, रत्न और आभूषण और अन्य प्रमुख क्षेत्रों के शिपमेंट में गिरावट के कारण देश का निर्यात जुलाई में 15.88 फीसदी गिरकर 32.25 अरब डॉलर पर आ गया है। एक साल पहले यह 38.34 अरब डॉलर रहा था। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इसी दौरान आयात भी 17 फीसदी गिरावट के साथ 52.92 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले 63.77 अरब डॉलर था।
आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल से जुलाई के दौरान निर्यात में 14.55 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 136.22 अरब डॉलर रहा। आयात इसी दौरान 13.79 प्रतिशत गिरकर 213.2 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा, कई देशों के आयात और निर्यात में गिरावट आई है। ऐसे में वैश्विक माहौल का असर यहां भी देखा गया है।
उधर, देश का व्यापार घाटा जुलाई में बढ़कर 20.67 अरब डॉलर हो गया है जो जुलाई, 2022 में 25.43 अरब डॉलर था। इस साल जून में 20.13 अरब डॉलर था। आंकड़ों के मुताबिक, सेवा निर्यात जून की तुलना में मामूली घटकर जुलाई में 27.17 अरब डॉलर जबकि आयात 14.85 डॉलर रहा है। अप्रैल से जुलाई के दौरान सेवा और मर्चेंडाइज निर्यात करीब 6 फीसदी गिरकर सालाना आधार पर 244.15 अरब डॉलर रहा है। आयात इसी दौरान 11 प्रतिशत घटकर 272.41 अरब डॉलर रहा है। सोने का आयात अप्रैल से जुलाई के दौरान 2.7 फीसदी बढ़कर 13.2 अरब डॉलर जबकि तेल आयात 23.4 फीसदी गिरकर 55 अरब डॉलर रहा।