ये हैं उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर कारोबारी, कानपुर जिले से है इनका रिश्ता
मुंबई- क्या आपको पता है कि उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर व्यक्ति कौन हैं और उनके पास घड़ी डिटर्जेंट के अलावा और कौन-कौन सी कंपनी है? साथ ही ये कितने दौलत के मालिक हैं। उत्तर प्रदेश के सबसे धनी व्यक्ति मुरली धर ज्ञानचंदानी के बारे में, जो आरएसपीएल समूह के मालिक हैं। यह कंपनी घड़ी डिटर्जेंट बनाती है। इन्होंने एक छोटे से बिजनेस से शुरुआत करके एक परिवारिक बिजनेस को एफएमसीजी मार्केट का बड़ा ब्रांड बना डाला।
मुरलीधर के अलावा उनके भाई बिमल कुमार ज्ञानचंदानी कानपुर के निवासी हैं। दोनों ने मिलकर इस बिजनेस को बढ़ाया है। उनके पिता दयालदास ज्ञानचंदन ने ग्लिसरीन से साबुन बनाकर छोटे पैमाने पर घरेलू बिजनेस को शुरू किया था। मुरलीधर ज्ञानचंदानी के पास मौजूदा समय में 12000 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
फोर्ब्स के अनुसार यूनिलीवर व्हील के बाद घड़ी भारत का दूसरा सबसे बड़ा डिटर्जेंट ब्रांड बन चुका है। यह एक कम कीमत वाला डिटर्जेंट ब्रांड है। इसकी बाजार में हिस्सेदारी करीब 20 फीसदी है। कंपनी को परिवार के नेतृत्व में संचालित किया जाता है और मुरली और बिमल दैनिक संचालन का काम देखते हैं। ब्रांड की मार्केटिंग बिमल के बेटे संभालते हैं और मुरली के बेटे भी कंपनी का हिस्सा हैं।
मुरलीधर के बड़े बेटे मनोज ज्ञानचंदानी भी उनके डेयरी व्यवसाय की देखभाल करते हैं और 1995 में उन्होंने मैन्यूफैक्चरिंग कारोबार में कदम रखा था और लेयान ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की। यह कंपनी रेड चीफ जूते बनाती है। 12, 000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ मुरलीधर भारत के सबसे अमीरों की लिस्ट में 149वें स्थान पर हैं। वहीं पिछले साल तक कुल संपत्ति 9800 करोड़ रुपये थी।