45 रुपये के शेयर का भाव अब पहुंचा 8 हजार के ऊपर, यह है कंपनी  

मुंबई- शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक देखने को मिलते हैं, जिनके एक-एक शेयरों के दाम हजारों में होते हैं। एलांटस बेक इंडिया कंपनी ने हाल ही में स्विट्जरलैंड की कंपनी Von Roll Holding AG की 80 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदने का करार किया है। यह कंपनी मूलत: स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने का काम करती है। कंपनी के ग्राहकों में इलेक्ट्रिकल इन्सुलेशन और कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री शामिल है। 

 

एलांटस के शेयर की मौजूदा कीमत 8,043.20 रुपये है। इस तरह से यह भारतीय शेयर बाजार पर लिस्टेड सबसे महंगे शेयरों में से एक है। हालांकि हमेशा से यह महंगा शेयर नहीं था। कुछ सालों पहले तो इसके एक शेयर का भाव महज 45 रुपये था। इसके हिसाब से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस केमिकल शेयर ने बाजार में किस हिसाब की रैली दिखाई है। 

 

शुक्रवार को इस कंपनी शेयर में 4.46 फीसदी की तेजी दर्ज की है। वहीं पिछले सप्ताह के दौरान मतलब सिर्फ 5 दिनों में इसने 18 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई। पिछले एक महीने में इस शेयर का भाव 31 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है, जबकि 6 महीने में इसने 88 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ निवेशकों का पैसा लगभग डबल कर दिया है। 

 

पिछले एक साल में इस शेयर का भाव 92 फीसदी से ज्यादा और पिछले 5 साल में करीब 300 फीसदी ऊपर गया है। अभी इसके 52 सप्ताह का उच्च स्तर 8,075 रुपये है, जो शुक्रवार को ही हासिल हुआ था. वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 3,653 रुपये का है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण अभी 6,380 करोड़ रुपये है। 

 

अभी से 10 साल पहले यानी अगस्त 2013 में एक शेयर का भाव करीब 350 रुपये था। इस तरह देखें तो 10 साल में इस शेयर ने 21 गुने से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस दौरान उसने निवेशकों के 1 लाख रुपये को 21 लाख रुपये से ज्यादा बनाने में सफलता हासिल की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *