एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट, 25 हजार करोड़ रुपये घटा  

मुंबई- मार्केट कैप के हिसाब से देश की टॉप 10 कंपनियों में से 7 को पिछले हफ्ते करीब 75 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इन कंपनियों में HDFC बैंक सबसे ज्यादा घाटे में रहने वाली कंपनी रही, जिसके मार्केट कैप में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली। 

ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और ITC के मार्केट कैप में भी बड़ी गिरावट रही। इनके अलावा बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप करीब ₹5 हजार करोड़ गिरकर 4.27 लाख करोड़ रहा। इंफोसिस का मार्केट-कैप भी लगभग ₹2,656 करोड़ गिरकर करीब 5.70 लाख करोड़ रुपये हो गया। एयरटेल की 11,096 करोड़ और एचयूएल की 10,396 करोड़ रुपये घट गई। हालांकि, रिलायंस की पूंजी 25,607 करोड़, टीसीएस की 2,579 करोड़ और एसबीआई की 847 करोड़ रुपये बढ़ गई। 

मार्केट कैप किसी भी कंपनी के कुल आउटस्टैंडिंग शेयरों की वैल्यू है। इसका कैलकुलेशन कंपनी के जारी शेयरों की कुल संख्या को स्टॉक की कीमत से गुणा करके किया जाता है। मार्केट कैप का इस्तेमाल कंपनियों के शेयरों को कैटेगराइज करने के लिए किया जाता है ताकि निवेशकों को उनके रिस्क प्रोफाइल के अनुसार उन्हें चुनने में मदद मिले। जैसे लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियां। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *