ओरियाना पावर के शेयरों ने लिस्टिंग पर किया मालामाल, 155 पर्सेंट फायदा 

मुंबई- शेयर बाजार में सोलर एनर्जी सॉल्यूशन्स मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी ओरियाना पावर की जबरदस्त एंट्री हुई है। कंपनी के आईपीओ को भी इनवेस्टर्स से शानदार रिस्पांस मिला था। आईपीओ को 117 गुना सब्सक्राइब किया गया था। 

कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर के लिए 115 रुपये से 118 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। कल कंपनी के आईपीओ की एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 302 रुपये पर एंट्री हुई है। इसका मतलब है कि इस इश्यू को 155.93 फीसदी लिस्टिंग पर फायदा मिला है। 

हालांकि लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में सुस्ती देखने को मिली। बाद में यह 300.10 रुपये के भाव पर कारोबार करता दिखा। ओरियाना पावर का 59.66 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 1 अगस्त से लेकर 3 अगस्त तक खुला था। कंपनी के आईपीओ में निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे। यह इश्यू 176.58 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 

क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का आरक्षित हिस्सा 72.16 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 251.74 गुना और रिटेल निवेशकों का 204.04 गुना भरा। कंपनी आईपीओ से जुटाए गए रुपयों से अपनी वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं, सहायक कंपनियों में निवेश, कैपिटल एक्सपेंडिचर और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरी करने की योजना बना रही है। 

ओरियाना पावर एक सोलर सिस्टम लगाने वाली कंपनी है, जिसके कारोबार को दो भागों में बांटा जा सकता है। कैपिटल एक्सपेंडिचर (CAPEX) के तहत यह सोलर प्रोजेक्ट की इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट, कंस्ट्रक्शन और ऑपरेशन काम करती है। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी को 2.82 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 6.95 करोड़ रुपये हुआ। वहीं मार्च, 2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट उछलकर 12.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *