इन चार तरीकों से हो रही है ज्यादा धोखाधड़ी, जानिए कौन से हैं ये चालबाज 

मुंबई- लोगों को फ्रॉड के जाल में फंसाने के लिए साइबर अपराधी कई तरीके अपना रहे हैं। हर दिन नए पैंतरे और युक्तियों से लोगों के अकाउंट साफ हो रहे हैं। साइबर अपराधी नौकरी का ऑफर, आकर्षक ऑफर और कई चीजों की पेशकश करते हैं और फिर ऑनलाइन पेमेंट करने को बोलते हैं। जैसे ही आपने जानकारी दी आपके अकाउंट से पैसे गायब हो जाते हैं। 

अगर आप इन फ्रॉडसे बचना चाहते हैं तो आपको बेहद सतर्क रहने की आवश्‍यकता है। वर्तमान समय में यूपीआई का ज्‍यादा उपयोग होने लगा है। किराना दुकान से लेकर मॉल तक में यूपीआई से पेमेंट किया जा रहा है। ऐसे में साइबर अपराधी ऐसे ही लोगों को टारगेट करके ऐप में घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं। साइबर अपराधी यूपीआई रिफंड का लालच देकर फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में आप रिफंड के दौरान उसको वेरीफाई कर लें। वेरीफाई के बाद ही कोई पेमेंट करना चाहिए। 

सबसे ज्‍यादा फ्रॉड ओटीपी के माध्‍यम से किया जाता है। एक फेक मैसेज के तहत अपराधी आपसे फ्रॉड ओटीपी या पिन डिटेल लेने की कोशिश करते हैं। इस डिटेल के साथ वह आपके खाते से पैसे काट लेते हैं. ऐसे में फ्रॉड से बचने के लिए आपको ओटीपी और पिन को संभालकर रखना चाहिए और किसी भी से ये डिटेल शेयर नहीं करनी चाहिए। 

साइबर अपराधी ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म की फर्जी वेबसाइट के माध्‍यम से सामनों पर बंपर ऑफर पेश करते हैं और इस ऑफर पर लोगों से ओटीपी आदि के माध्‍यम से जानकारी जुटाते है।. इस जानकारी की मदद से अकाउंट में घुसपैठ करते हैं. अगर आप भी ऐसे फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो केवल रजिस्‍टर्ड जगहों से सामनों की लेनदेन करनी चाहिए। कोशिश करें कि कैश ऑन डिलीवरी करें। 

यदि आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान करते हैं, तो आपको नए रास्‍ते के बारे में अवश्य जानना चाहिए जिसका उपयोग जालसाज लोगों को धोखा देने के लिए कर रहे हैं। कई यूजर्स को व्हाट्सएप पर गलत नंबरों से संदेश प्राप्त हो रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि यदि वे तुरंत एक निश्चित नंबर पर कॉल नहीं करते हैं तो उनका बिजली कनेक्शन जल्द ही निलंबित कर दिया जाएगा। ऐसे में बिना इस मैसेज की सत्‍यता की जांच किए कभी भी जानकारी नहीं देनी चाहिए। पहले इसकी जांच कर लें फिर कोइ रिस्‍पॉन्‍स दें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *