मोदी के कहने पर सरकारी कंपनियों के शेयरों में निवेशकों ने जमकर लगाया दांव 

मुंबई- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का जवाब दिया था। इस दौरान उन्होंने विपक्ष खासकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि जिन कंपनियों का वह मजाक उड़ाती है, वे खूब तरक्की करती हैं। उन्होंने इन्वेस्टर्स को ऐसी कंपनियों पर दाव खेलने की सलाह दी थी। निवेशकों ने प्रधानमंत्री की इस सलाह को गंभीरता से लिया और हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन सरकारी बैंकों के शेयरों को खरीदने के लिए टूट पड़े।  

इस कारण शुक्रवार को सरकारी बैंकों के शेयरों में 14 परसेंट तक तेजी आई। शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी (गिरावट के साथ बंद हुए लेकिन निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1.25 परसेंट की तेजी आई। साथ ही देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) के शेयरों में भी छह परसेंट तक तेजी आई। 

इंडियन ओवरसीज बैंक में सबसे ज्यादा 14 परसेंट तेजी आई जबकि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक के शेयरों में पांच से सात परसेंट तक तेजी रही। एलआईसी के शेयरों में करीब छह परसेंट तेजी आई। कंपनी को नेट प्रॉफिट में करीब 14 गुना तेजी आई है। मोदी ने संसद में कहा था कि विपक्ष कह रहा है कि एलआईसी बर्बाद हो गई है। गरीबों की मेहनत की कमाई लुट गई। लेकिन एलआईसी लगातार मजबूत हो रही है। उन्होंने इन्वेस्टर्स को गुरु मंत्र देते हुए कहा कि जिन सरकारी कंपनियों का विपक्ष मजाक उड़ा रहा है, उनमें निवेश कीजिए। 

संसद में पीएम ने खुद सरकारी कंपनियों पर भरोसा जताया। शायद यह पहला मौका है जब पीएम ने निवेशकों को भरोसा दिया है कि सरकारी कंपनियां अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने भी संसद में कहा कि सरकारी बैंक अब पेशेवर तरीके से बिना राजनीतिक हस्तक्षेप से काम कर रहे हैं। पिछले 12 महीने में निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स ने 60 परसेंट से अधिक रिटर्न दिया है जबकि निफ्टी बैंक का रिटर्न 15 परसेंट रहा है। 

जून तिमाही में सरकारी बैंकों का एवरेज नेट प्रॉफिट 107 परसेंट उछला है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का नेट प्रॉफिट पहली तिमाही में 370 परसेंट उछला है जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के नेट प्रॉफिट में 150 परसेंट तेजी आई है। साथ ही 2022 और 2023 में डिफेंस और रेलवे कंपनियों के कई शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। सरकार ने कैपिटल एक्सपेंडीचर बढ़ाया है जिससे इन कंपनियों के पास कई ऑर्डर हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *