20 पर्सेंट तक का फायदा देने वाले ये हैं तीन बेहतरीन शेयर, देखिए लिस्ट
मुंबई- आज हफ्ते के अंतिम दिन हम आपके लिए लाए हैं तीन बेहतरीन शेयर। इन तीन शेयरों में 270 दिनों के निवेश पर आपको 20 पर्सेंट तक का फायदा मिल सकता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से इन शेयरों को खरीदने की सलाह दी गई है।
हालांकि, शेयरों को खरीदते समय उसके बारे में जांच जरूर करनी चाहिए। क्योंकि यह अर्थलाभ की सलाह नहीं है और न ही इसमें घाटे या फायदे के लिए अर्थलाभ जिम्मेदार है। यह तीनों शेयर इस समय ठीक ठाक प्रदर्शन कर रहे हैं और आने वाले समय में भी इनके अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद है।
तो आज के पहले शेयर में हम बात करेंगे स्पंदना स्फूर्ति की। इसे 180 दिनों के लिए खरीदने की सलाह है। इसे 845 रुपये के भाव पर खरीद सकते हैं और यह शेयर 974 रुपये तक जा सकता है। यानी इस दौरान इसमें 18.59 पर्सेंट का मुनाफा मिल सकता है। जून तिमाही में इसका फायदा 111 करोड़ रुपये है और प्रमोटरों यानी मालिकों का हिस्सा 62.41 पर्सेंट है।
इसी तरह सैटिन क्रेडिट केयर के शेयर को 270 दिन के लिए 225 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह है। यह शेयर 269 रुपये तक जा सकता है। यानी इस आधार पर इसमें 20 पर्सेंट का फायदा मिल सकता है। इसका जून तिमाही में 86 करोड़ रुपये का फायदा है और इसमें प्रमोटरों की हिस्सेदारी 40 पर्सेंट के करीब है।
तीसरा और अंतिम शेयर इंडिया ह्यूम पाइप का है। इसे 270 दिनों के लिए 280 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी गई है। यह शेयर 327 रुपये तक जा सकता है। यानी इस आधार पर इसमें 16 पर्सेंट का मुनाफा मिलने की उम्मीद है। जून तिमाही में कंपनी को 16 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था और इसमें प्रमोटरों यानी मालिकों की हिस्सेदारी 72 पर्सेंट से ज्यादा है।