श्रीराम ग्रुप के संस्थापक आर त्यागराजन ने 6,000 करोड़ रुपये कर दिया दान
मुंबई- श्रीराम ग्रुप के फाउंडर आर त्यागराजन ने अपने छोटे से घर और 5,000 डॉलर की कार को छोड़कर लगभग सारी संपत्ति कुछ कर्मचारियों को दान में दे दी है। एक इंटरव्यू में 86 साल के त्यागराजन ने कहा- मैंने करीब 6 हजार करोड़ रुपए का दान दिया है, लेकिन यह कोई नई बात नहीं है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह दान कब दिया है।
उन्होंने कहा, ‘मैं थोड़ा सा वामपंथी हूं, लेकिन मैं उन लोगों के जीवन से कुछ बुरा खत्म करना चाहता हूं जो समस्याओं में उलझे हुए हैं।’ इसके साथ ही त्यागराजन ने कहा- मैं फाइनेंस इंडस्ट्री में यह साबित करने के लिए आया हूं कि बिना क्रेडिट हिस्ट्री और रेगुलर इनकम वाले लोगों को लोन देना उतना जोखिम भरा नहीं है जितना माना जाता है।’
आर त्यागराजन ने कहा कि गरीबों को लोन देना समाजवाद का एक रूप है। हमने लोगों को सस्ती दरों पर लोन देने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, ‘उदाहरण के लिए बता रहा हूं कि ग्रुप लोगों का क्रेडिट स्कोर नहीं देखता है, क्योंकि अधिकांश कस्टमर्स औपचारिक फाइनेंस का हिस्सा नहीं होते हैं।
श्रीराम फाइनेंस भारत की प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) में से एक है, जो पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, व्हीकल लोन से लेकर कई तरह के लोन देती है। इसके साथ ही कंपनी इंश्योरेंस भी उपलब्ध कराती है। रिपोर्ट के अनुसार, अभी इस ग्रुप में 1 लाख 8 हजार एम्प्लॉई हैं।
श्रीराम फाइनेंस को वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 25.13% बढ़कर 1675 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले पहली तिमाही में कंपनी को 1338.95 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।