एसबीआई ने तिमाही में मुनाफा कमाने में रिलायंस इंडस्ट्रीज को छोड़ा पीछे  

मुंबई-  जून 2023 तिमाही यानी वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की तुलना में ज्यादा मुनाफा दर्ज करके भारत की सबसे ज्यादा मुनाफे वाली कंपनी का तमगा हासिल कर लिया है। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 16,011 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है जबकि इसी अवधि के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 18,537 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है और इस तरह भारी अंतर से एसबीआई ने आरआईएल को मुनाफे के मामले में पीछे छोड़ दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से 15.8 फीसदी ज्यादा मुनाफा कमाया है। 

एसबीआई पिछली चार तिमाही से रिलायंस इंडस्ट्रीज को मुनाफे के मामले में पीछे छोड़ रहा है। सितंबर 2022 से जून 2023 तक चार तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 64,758 करोड़ रुपये रहा है। वहीं इस दौरान एसबीआई का मुनाफा 3.25 फीसदी बढ़कर 66,860 करोड़ रुपये पर रहा है। 

इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि पिछले एक दशक में ये पहला समय है जब एसबीआई ने लगातार चार तिमाहियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज को मुनाफा कमाने के मामले में संयुक्त रूप से पीछे छोड़ा है। पिछली बार ऐसा कई साल पहले यानी साल 20211-12 में हुआ था। 

केवल 3-4 साल पहले तक पीएसयू बैंकों को मुनाफे के मामले में जूझना पड़ रहा है, इनके ऊंचे एनपीए और निचली कैपिटल एडिकेसी के मुद्दों से बैंकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन हाल के कुछ वर्षों में इस स्थिति में अभूतपूर्व बदलाव आया है। सरकार के जरिए कई चक्र में पीएसयू बैंकों में पूंजी डालने के फैसले का असर पब्लिक सेक्टर के बैंकों की आर्थिक स्थिति पर पड़ा है और इनके वित्तीय प्रदर्शन में सुधार आया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *