जानिए देश के अमीरों ने किन शेयरों में किया निवेश, यह है पूरी लिस्ट
मुंबई- 30 जून, 2023 तक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्टेड कंपनियों में शेयर रखने वाले हाई नेटवर्थ व्यक्तियों (HNI) का प्रतिशत 31 मार्च 2023 तक 1.88% से बढ़कर 1.94% हो गया। भारतीय रुपये के हिसाब से, 30 जून, 2023 को HNI द्वारा रखे गए शेयरों की कुल वैल्यू 5.63 ट्रिलियन रुपये थी, जो पिछली तिमाही की तुलना में 18.63% ज्यादा है। यह जानकारी प्राइम डेटाबेस द्वारा विश्लेषण किए गए डेटा से मिली है।
HNI सुपर रिच निवेशकों के लिए आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला टर्म है। कोई भी व्यक्ति जो इक्विटी में 2 लाख रुपये या उससे ज्यादा का निवेश करना चाहता है, उसे ‘HNI’ (हाई नेट-वर्थ इंडिविजुअल) के अंतर्गत रखा गया है।
जून तिमाही में, पेज इंडस्ट्रीज, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन, एचडीएफसी बैंक, स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सुजलॉन एनर्जी, अदाणी ट्रांसमिशन और पतंजलि फूड्स उन कंपनियों में से थीं, जिनमें HNI द्वारा सबसे ज्यादा खरीदारी की गई।
इस बीच, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, पूनावाला फिनकॉर्प भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, मैक्रोटेक डेवलपर्स, अल्केम लेबोरेटरीज, आईसीआईसीआई बैंक उन कंपनियों में से थे, जिनमें जून तिमाही में HNI द्वारा सबसे ज्यादा बिकवाली की गई।
कुल मिलाकर, पिछली एक तिमाही में NSE पर लिस्टेड 782 कंपनियों में HNI की हिस्सेदारी बढ़ी है। इसी अवधि में इन कंपनियों के औसत शेयर मूल्य में 25.38 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दूसरी ओर, 818 कंपनियों में HNI की हिस्सेदारी कम हो गई। इन कंपनियों के औसत शेयर मूल्य में 25.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई।