पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का आईपीओ अगले हफ्ते, कंपनी जुटाएगी 153 करोड़
मुंबई- प्लास्टिक ड्रम बनाने वाली कंपनी पिरामिड टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड का IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते खुलेगा। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के जरिए कंपनी 153.05 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 18 अगस्त से 22 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। 30 अगस्त को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। अगर आप भी इस IPO में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं।
रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 90 शेयरों के लिए अप्लाय करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड 151-166 रुपए प्रति शेयर रखा है। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड 166 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको 14,940 रुपए लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 1170 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए 1,94,220 रुपए निवेश करने होंगे।
कंपनी ने इश्यू के 50% हिस्से को रिजर्व रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 30% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) और बाकी 20% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व रखा गया है।
पिरामिड टेक्नोप्लास्ट प्लास्टिक के ड्रम बनाती है जिसका इस्तेमाल केमिकल और फार्मा कंपनियां करती है। कंपनी ने 1998 में कॉमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया था, जिसके 6 मैनुफैक्चरिंग प्लांट हैं। इसमें से 4 गुजरात में और एक दादरा एंड नागर हवेली में।