विल्मर से बाहर निकल सकते हैं अदाणी, बेच सकते हैं अपना 44 पर्सेंट हिस्सा 

मुंबई- गौतम अदाणी अपनी एक कंपनी अदाणी विल्मर में बड़ी हिस्सेदारी का सौदा कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक,गौतम अदाणी अदाणी विल्मर में अपनी 44 फीसदी हिस्से को बेच सकते हैं। अदाणी विल्मर सिंगापुर की विल्मर ग्रुप के साथ अदाणी समूह का ज्वाइंट वेंचर है। 

अदाणी विल्मर की मौजूदा वैल्यू की बात करें तो ये करीब 6.17 अरब डॉलर है। कंपनी में गौतम अदाणी की जो 44 फीसदी हिस्सेदारी है उसकी कीमत करीब 2.7 अरब रुपये है। हालांकि, रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कंपनी में हिस्सा बेचने का ये प्लान अभी शुरुआती चरण में है। वहीं इस मामले में अदाणी ग्रुप की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

भारतीय अरबपति गौतम अदाणी और उनका परिवार बिक्री के बाद व्यक्तिगत क्षमता में अल्पमत हिस्सेदारी बरकरार रख सकते हैं, जबकि विल्मर व्यवसाय में अपनी हिस्सेदारी बनाए रखने का फैसला कर सकते हैं। पिछले हफ्ते अदाणी विल्मर ने पहली तिमाही में नुकसान की सूचना दी थी। 

वहीं इस साल की शुरुआत में अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा समूह के कॉर्पोरेट प्रशासन पर सवाल उठाए जाने के बाद अदाणी समूह से जुड़े शेयरों का बाजार मूल्य लगभग 147 बिलियन डॉलर कम हो गया है। 

कंपनी खाद्य तेल, गेहूं का आटा, चावल, दालें और चीनी समेत अन्य जरूरी रसोई से संबंधित प्रोडक्ट्स की बनाने वाली एक एफएमसीजी (FMCG) कंपनी है। इसे जनवरी 1999 में अदाणी समूह और विल्मर समूह के ज्वाइंट वेंचर के रूप में शुरू किया गया था। फिलहाल, कंपनी के भारत के 10 राज्यों में 23 प्लांट हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *