इन तीन शेयरों में मिल सकता है 31 पर्सेंट का फायदा, सस्ते में है इनका भाव
मुंबई- आज के शेयरों की खरीद फरोख्त में हम आपको तीन शेयर बता रहे हैं। इनमें 31 पर्सेंट का बेहतरीन फायदा मिलने की उम्मीद है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई सलाह के मुताबिक, इनको 270 दिनों तक रखना होगा। हालांकि, हो सकता है कि फायदा उसके पहले भी मिल जाए।
हम रोजाना आपको शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी और स्टॉक के बारे में बताएँगे। बाद में हम इसकी समीक्षा भी करेंगे कि जो सुझाव यहां पर दिए गए, उसमें से किस शेयर ने कितना रिटर्न दिया है जो हमारा लक्ष्य बताया गया था वह पूरा हुआ नहीं। फिर भी आप इन शेयरों की खरीद फरोख्त बिना उचित निवेश सलाहकार के नहीं करें। यह अर्थलाभ की सलाह नहीं है और न ही इसमें नुकसान या फायदे के लिए अर्थलाभ जिम्मेदार है।
आज के पहले शेयर में पीएसपी प्रोजेक्ट है। इसे एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने 780 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 908 रुपये है। यानी इसमें करीब 15 पर्सेंट का फायदा मिलने की उम्मीद है। इस कंपनी को तिमाही में 36 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। इसमें प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 66 पर्सेंट है।
इसी तरह साएंट के शेयर को 1577 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी गई है। यह शेयर 1816 रुपये तक जा सकता है। तिमाही में इस कंपनी को 127 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। इसमें प्रमोटर्स यानी मालिकों की हिस्सेदारी 23 पर्सेंट है।
तीसरा और सबसे ज्यादा फायदा देने वाला शेयर इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस का है। इसे 169 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी गई है। ऐसी उम्मीद है कि यह शेयर 214 रुपये तक जा सकता है। ऐसी स्थिति में इसमें 31 पर्सेंट का मुनाफा मिल सकता है। इस कंपनी ने तिमाही में 216 करोड़ रुपये का फायदा कमाया है। हालांकि इसमें प्रमोटर्स की हिस्सेदारी शून्य है। यानी मालिकों का कोई हिस्सा नहीं है। 95 पर्सेंट हिस्सा आम जनता के पास है।