इस शेयर ने तीन साल में निवेशकों को दिया 900 पर्सेंट से ज्यादा फायदा
मुंबई- रैमिंग मास बनाने वाली कंपनी राघव प्रॉडक्टिविटी एनहांसर्स लिमिटेड ने पिछले तीन साल में 900 परसेंट से अधिक रिटर्न दिया है। छह अगस्त, 2020 को इसका बंद भाव 55.45 रुपये था और आज यह 587.05 रुपये तक गया। इस तरह इसने पिछले तीन साल में 958 परसेंट रिटर्न दिया है।
इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 74.38 परसेंट की तेजी आई है। कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस के रूप में देने की घोषणा की थी। इसके लिए आठ अगस्त रेकॉर्ड डेट रखी गई थी। इस शेयर में पिछले एक साल में 68 परसेंट तेजी आई है जबकि 2023 में यह 23.67 परसेंट उछला है।
पिछले सत्र में राघव प्रॉडक्टिविटी एनहांसर्स का शेयर 1.31 परसेंट गिरावट के साथ 1080.45 पर बंद हुआ था। कल कंपनी का स्टॉक कारोबार के दौरान 8.66 परसेंट की तेजी के साथ 587.05 तक गया। इस तरह यह अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गया। कंपनी का शेयर इसी साल 16 जनवरी को 590 रुपये पर पहुंचा था जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।
टेक्निकल टर्म में देखें तो कंपनी का शेयर 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के एवरेज से ऊपर है लेकिन पांच दिन के एवरेज से नीचे है। कंपनी के बोर्ड ने 24 जुलाई को एक रेश्यो एक के अनुपात में बोनस इश्यू जारी करने की सिफारिश की थी। जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 12.44 परसेंट की गिरावट के साथ 33.76 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल 38.56 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.70 परसेंट की तेजी के साथ 5.73 करोड़ रुपये पहुंच गया।