टीवीएस सप्लाई चेन का आईपीओ 10 अगस्त से, 197 रुपये है इसका भाव 

मुंबई- टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप की कंपनी टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ आने वाला है। यह अगले गुरुवार यानी 10 अगस्त को शेयर बाजार में हिट करने वाला है। एंकर इंवेस्टर्स को इस आईपीओ में एक दिन पहले ही बोली लगाने का मौका मिलेगा। कंपनी ने एक शेयर के लिए प्राइस बैंड 187 से 197 रुपये तय किया है। रिटेल इनवेस्टर्स इसमें 10 अगस्त से 14 अगस्त 2023 तक बोली लगा सकेंगे। 

इस आईपीओ में रिटेल निवेशक को कम से कम 76 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। इससे ऊपर वे 76 शेयरों के गुणक में बोली लगा सकेंगे। इस आईपीओ के लिए 197 से 197 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है। इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन सोल्यूशन उपलब्ध कराने वाली इस कंपनी की उपस्थिति 25 से भी ज्यादा देशों में है। कंपनी का दावा है कि भारत में इसी ने लॉजिस्टिक क्षेत्र में आउटसोर्स्ड इंडस्ट्री को डेवलप किया है। कंपनी की टीम में इस समय करीब 18 हजार सदस्य हैं। 

इस ऑफर में 600 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयरों की इतनी संख्या का एक नया इश्यू (“फ्रेश इश्यू”) और 14,213,198 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। इसमें ओमेगा टीसीहोल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड द्वारा 10,734,565 इक्विटी शेयर, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड द्वारा 984,823 इक्विटी शेयर तक, कोटक स्पेशल सिचुएशंस फंड द्वारा 100,000 इक्विटी शेयर तक, और टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड द्वारा 100,000 इक्विटी शेयर तक (सामूहिक रूप से, “इन्वेस्टर सेलिंग स्टैकहोल्डर”), और 2,293,810 तक रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुबंध ए के तहत निर्धारित कुछ अन्य शेयरधारकों द्वारा इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *