एलआईसी ने लॉन्च किया जीवन किरण स्कीम, जानिए क्या है यह योजना
मुंबई- भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कई तरह की पॉलिसी पेश करती है। इसी कड़ी में LIC ने एक नया टर्म प्लान ‘जीवन किरण’ लॉन्च किया है। बता दें कि जीवन किरण योजना एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग इंडीविजुअल सेविंग स्कीम के साथ जीवन कवर और प्रीमियम रिटर्न दोनों प्रोवाइड करता है।
इस पॉलिसी के तहत पॉलिसी होल्डर्स अपने फाइनेंशियल लक्ष्यों और जरूरत के आधार पर 10 से 40 वर्ष तक की पॉलिसी अवधि चुन सकते है। साथ ही इच्छुक लोग पॉलिसी अवधि के दौरान सिंगल प्रीमियम पेमेंट या रेगुलर प्रीमियम पेमेंट का विकल्प चुनने के लिए भी आजाद है।
एलआईसी ने एक बयान में बताया कि नॉन-लिंक्ड और नॉन-पार्टिसिपेटिंग योजना 18 साल से 65 साल तक के व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है। एलआईसी के अनुसार, इस पॉलिसी में प्रीमियम की वापसी के साथ जीवन कवर भी मिलता है। पॉलिसी की अवधि 10 साल से 40 वर्ष तक की है।
रेगुलर प्रीमियम पॉलिसियों के लिए न्यूनतम किस्त प्रीमियम 3,000 रुपये जबकि सिंगल प्रीमियम पॉलिसियों के लिए न्यूनतम राशि 30,000 रुपये है। वहीं, धूम्रपान न करने वालों और धूम्रपान करने वालों के लिए प्रीमियम दरें अलग-अलग हैं।
प्रीमियम का भुगतान सिंगल प्रीमियम या रेगुलर प्रीमियम के जरिये किया जा सकता है। वहीं, 50 लाख रुपये के निवेश पर टेब्युलर प्रीमियम पर छूट भी मिलती है। एलआईसी के अनुसार, यदि बीमित व्यक्ति मेच्योरिटी की बताई गई तारीख से पहले पॉलिसी अवधि के भीतर मर जाता है तो बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा।
पॉलिसी की अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मौत की स्थिति में परिवार को वित्तीय सहायता मिलती है जबकि मैच्योरिटी तक जीवित रहने की स्थिति में जमा किए गया कुल प्रीमियम वापस किया जाता है।