इन तीन शेयरों में मिल सकता है 23 पर्सेंट तक का मुनाफा, ये है इनका लक्ष्य
मुंबई- इस हफ्ते शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रह सकता है। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के साथ-साथ हजारों कंपनियों के पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम भी आएँगे। साथ ही महंगाई समेत अन्य आंकड़े जारी होंगे जिनका बाजार पर सीधा असर होगा।
ऐसे माहौल में भी कुछ शेयर हैं, जो आपको 22 पर्सेंट तक का मुनाफा दे सकते हैं। हालांकि, यह 270 दिनों के निवेश पर मिलेगा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इन तीन शेयरों को खरीदने की सिफारिश की है। इन शेयरों में सबसे पहले सरकारी क्षेत्र का बड़ा बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने जून तिमाही में 4 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा कमाया है। यह एक साल पहले समान तिमाही की तुलना में 88 पर्सेंट अधिक है। इसका शेयर हाल में 200 रुपये के पार था, पर अबी 197 पर है। इसे 197 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह है। यह 234 रुपये तक जा सकता है। ऐसे में इस शेयर में 22 पर्सेंट तक के मुनाफे की उम्मीद है।
दूसरा शेयर बैंकिंग सेक्टर का ही है। निजी सेक्टर के बैंक एक्सिस बैंक के शेयरों में एक बार फिर से तेजी आने की उम्मीद है। हालिया जारी रिजल्ट में इस बैंक ने 5,797 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। यह पिछले साल अप्रैल जून की तुलना में 40 पर्सेंट अधिक है। इसके शेयर को 985 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी गई थी और अनुमान है कि यह 1,173 रुपये तक जा सकता है। इस भाव पर 23 पर्सेंट का मुनाफा होने की उम्मीद है।
अंतिम शेयर एक्साइड बैटरी का है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसे 237 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी है। यह शेयर 287 रुपये तक जा सकता है। ऐसे में इसमें 11 पर्सेंट का फायदा मिलने की उम्मीद है। ध्यान दीजिए की यह सलाह अर्थलाभ की नहीं है और न ही किसी शेयर के मुनाफे या घाटे में हमारी जिम्मेदारी है। निवेश स्वयं के जोखिम और वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेकर करें।