5 रुपये के शेयर की कीमत 108 रुपये, एक साल में 10 रुपये को 210 बनाया 

मुंबई- घरेलू शेयर बाजार ने हाल ही में अपने उच्च स्तर का नया रिकॉर्ड बनाया है, लेकिन कुल-मिलाकर यह साल अब तक कोई खास साबित नहीं हुआ है। जनवरी से अब तक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में 7-8 फीसदी की ही तेजी देखी गई है। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने इस साल रिटर्न देने के मामले में छक्के छुड़ाए हुए हैं।  

यह शेयर है झावेरी क्रेडिट्स एंड कैपिटल लिमिटेड का। इस कंपनी का शेयर सस्ता तो है, लेकिन रिटर्न देने के मामले में बड़े-बड़े शेयर इसके सामने कहीं नहीं ठहरते हैं। कमॉडिटी ब्रोकिंग के लिए इन्वेस्टर्स व ट्रेडर्स को प्लेटफॉर्म मुहैया कराने वाली इस कंपनी का साइज काफी छोटा है। अभी इसका मार्केट कैप महज 70 करोड़ रुपये है। 

शुक्रवार को यह शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 108.25 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं पिछले 5 दिनों में इसने बैंक एफडी के एक साल से बेहतर रिटर्न दे दिया है और 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की है। बीते एक महीने के दौरान इसके भाव में 24 फीसदी की तेजी आई है, जबकि 2 महीने में इसका भाव लगभग डबल हो गया है। दो महीने पहले इसका एक शेयर 60 रुपये के आस-पास मिल रहा था। 

बीते 6 महीने के दौरान शेयर ने 525 फीसदी से भी ज्यादा का हैरान करने वाला रिटर्न दिया है। वहीं इस साल जनवरी से अब तक इस शेयर ने 900 फीसदी की छलांग लगाई है। बीते एक साल में इस शेयर का भाव 1115 फीसदी मजबूत हुआ है। साल भर पहले इसके एक शेयर का भाव 9 रुपये से भी कम था। 

पिछले एक साल में 8.93 रुपये से 108.25 रुपये तक के सफर को देखें तो इस शेयर ने 12.12 गुने की छलांग लगाई है। इसका मतलब हुआ कि अगर कोई इन्वेस्टर साल भर पहले इसके शेयरों में 1 लाख रुपये लगाता तो आज उसके पास 12 लाख रुपये से ज्यादा होते, वहीं 8,200 रुपये का निवेश करने वाले साल भर में लखपति बन गए होते। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *