सरकारी बैंकों का पहली तिमाही में 34,774 करोड़ मुनाफा, एसबीआई टॉप पर
मुंबई- सरकारी बैंकों ने एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन किया है। 12 बैंकों का पहली तिमाही में कुल मुनाफा 34,774 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले समान तिमाही में 15,306 करोड़ की तुलना में यह दोगुना से ज्यादा है।
आंकड़ों के मुताबिक, शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़ने से इन बैंकों के फायदे में तेजी आई है। ज्यादातर बैंकों की मार्जिन 3 फीसदी से अधिक रही है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मार्जिन 3.86 फीसदी रहा है जबकि सेंट्रल बैंक का 3.61 फीसदी रहा है। पहली तिमाही में चार बैंकों का मुनाफा दोगुना से ज्यादा रहा है।
पंजाब नेशनल बैंक ने सबसे अधिक चार गुना मुनाफा कमाया जो 1,255 करोड़ रहा। एसबीआई ने 178 फीसदी ज्यादा रिकॉर्ड 16,684 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया। अन्य पांच बैंकों का लाभ 50 से 100 फीसदी ज्यादा रहा। बैंक ऑफ महाराष्ट्र का 95 फीसदी, बैंक ऑफ बड़ौदा का 88 फीसदी और यूको बैंक का फायदा 81 फीसदी बढ़ा। एकमात्र पंजाब एंड सिंध बैंक रहा, जिसके मुनाफे में गिरावट आई। पिछले पांच वर्षों में सरकार ने इन बैंकों को मजबूत बनाने के लिए 3.11 लाख करोड़ रुपये दिए हैं।