इस शेयर का भाव एक दिन में 5.96 लाख रुपये बढ़ गया, 4.48 करोड़ पर बंद
मुंबई- टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ का शेयर भारत में सबसे महंगा है। कल इसमें भारी उछाल देखने को मिली। यह शेयर हफ्ते के आखिरी दिन कारोबार के दौरान चार फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ 111939 रुपये पर पहुंच गया था। यह इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। हालांकि 3916.70 रुपये की तेजी के साथ 110839.80 रुपये पर बंद हुआ।
वैसे दुनिया का सबसे महंगे शेयर जाने माने इन्वेस्टर वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे का है। गुरुवार को यह 1.35 फीसदी यानी करीब 5,96,488 रुपये की तेजी के साथ 44816710 रुपये पर बंद हुआ। यानी अगर किसी के पास इस कंपनी का एक शेयर भी है तो वह करीब साढ़े चार करोड़ रुपये का मालिक है।
बर्कशायर हैथवे का स्टॉक पिछले कई साल से दुनिया का सबसे महंगा स्टॉक बना हुआ है। यह कंपनी प्रॉपर्टी और कैजुएलिटी इंश्योरेंस और रिइंश्योरेंस, यूटिलिटीज और एनर्जी, फ्रेट रेल ट्रांसपोर्टेशन, फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेलिंग और सर्विसेज उपलब्ध कराती है। इसकी शुरुआत 1939 में हुई थी और बफे ने 1965 में बर्कशायर हैथवे को खरीदा था। तब इसके शेयर की कीमत 20 डॉलर से भी कम थी।
कंपनी अपना वजूद बचाने के लिए संघर्ष कर रही थी। लेकिन बफे से सफल नेतृत्व में इसने सफलता की नई कहानी लिखी। इस दौरान कंपनी के शेयर में लगातार तेजी बनी रही और आज यह दुनिया का सबसे महंगा शेयर है। बर्कशायर हैथवे मार्केट वैल्यू के हिसाब से दुनिया की नौवीं सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी का मार्केट कैप 773.17 अरब डॉलर है।
92 साल के बफे 2006 से बर्कशायर के अरबों डॉलर के स्टॉक दान कर चुके हैं। वह गिविंग प्लेज नामक कैंपेन के भी को-फाउंडर हैं। यह कैंपेन परोपकार को प्रोत्साहित करता है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक बफे 119 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के छठे सबसे बड़े रईस हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 11.6 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।