एसबीआई को फायदा दोगुना से ज्यादा बढ़कर रिकॉर्ड 16,684 करोड़ पर पहुंचा
मुंबई- सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को जून तिमाही में रिकॉर्ड 16,684 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही के 6,068 करोड़ की तुलना में यह दोगुना से ज्यादा है। हालांकि, इसकी अन्य कंपनियों को भी मिला दें तो कुल लाभ 18,537 करोड़ रुपये रहा है जो एक साल पहले 7,325 करोड़ था।
बैंक ने बताया, ब्याज से उसकी कमाई 95,975 करोड़ रुपये रही है जो एक साल पहले 72,676 करोड़ थी। सकल बुरा फंसा कर्ज (एनपीए) 3.91 फीसदी से घटकर 2.76 फीसदी और शुद्ध एनपीए घटकर 0.71 फीसदी रहा है।
बैंक का कर्ज 13.90 फीसदी बढ़कर 33.03 लाख करोड़ जबकि जमा 12 फीसदी तेजी के साथ 45.31 लाख करोड़ रुपये रहा है। कुल कर्ज में ऑटो का ह्सिसा एक लाख करोड़ के पार पहुंच गया है। होम लोन का हिस्सा 6.52 लाख करोड़ रहा है।
सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (भेल) को जून तिमाही में 343 करोड़ का घाटा हुआ है। एक साल पहले समान अवधि में 188 करोड़ का घाटा था। कुल खर्च बढ़कर 5,595 करोड़ रुपये रहा जबकि आय 5,117 करोड़ रुपये रही।
महिंद्रा एंड महिंद्रा को पहली तिमाही में 3,684 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले के 2,361 करोड़ की तुलना में यह 56 फीसदी अधिक है। कंपनी ने बताया कि राजस्व 17.57 फीसदी बढ़कर 33,406 करोड़ रुपये रहा है। कुल खर्च 30,492 करोड़ रहा है।