टाटा समूह की इस कंपनी के शेयर में जबरदस्त गिरावट, 2,906 पर आया दाम
मुंबई- रतन टाटा की एक कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर में गिरावट के चलते निवेशकों को बड़ा झटका लगा है। यह टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन है। कल टाइटन के शेयरों में तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। शेयर 2,906 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। टाइटन के शेयरों में यह गिरावट इसके नतीजों के बाद आई है।
टाइटान का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 4 फीसदी तक गिर गया है। यह अब 756 करोड़ रुपये पर आ गया है। पिछले साल की बात करें तो इसी तिमाही में कंपनी ने 790 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।
पिछले पांच दिनों में टाइटन के शेयर 82 रुपये से ज्यादा टूट चुके हैं। वहीं पिछले एक महीने की बात करें तो टाइटन के शेयर 168 रुपये तक गिरे हैं। हालांकि एक्सपर्ट्स अभी भी टाइटन को लेकर पॉजिटव हैं। कई ब्रोकरेज फर्मों ने टाइटन के शेयर को बाय की रेटिंग दी है। निवेशकों को भी उम्मीद है कि आने वाले समय में कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयरों में अभी भले ही गिरावट देखने को मिल रही हो, लेकिन इसने बीते वर्षों में निवेशकों को मालामाल भी किया है। इस शेयर में निवेश करने वालों को बंपर रिटर्न मिला है। रेखा झुनझुनवाला की टाइटन कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी है। मार्च 2023 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी में 5.29 फीसदी हिस्सेदारी थी।