आईटीआर भरने के नाम पर आने वाले मैसेज से हो सकती है धोधाधड़ी
मुंबई-अगर आपके मोबाइल पर इनकम टैक्स रिफंड से जुड़ा कोई मैसेज आ रहा है, जिसमें अकाउंट नंबर या किसी और इन्फॉर्मेशन को वेरीफाई करने की बात की जा रही है तो ऐसे मैसेज से सावधान हो जाएं। इस तरह के मैसेज फर्जी हो सकते हैं और इनका रिप्लाई करने पर आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
नॉन-ऑडिट केस के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख 31 जुलाई को समाप्त हो चुकी है। इसके बाद अब टैक्सपेयर्स को डिपार्टमेंट की ओर से रिफंड देने की प्रोसेस भी शुरू हो चुकी है। इस बीच ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले काफी चालाकी से टैक्सपेयर्स को कॉल या मैसेज के जरिए लिंक भेज कर अपने जाल में फंसाने की कोशिश में लग गए हैं।
इसी तरह का एक वायरल मैसेज सरकार की ऑफिशियल फैक्ट चेकर ‘PIB फैक्ट चेक’ ने शेयर किया है। जिसमें लिखा है…”डियर सर आपका ITR रिफंड ऐप्लिकेशन अप्रूव हो चूका है। जल्द ही आपके अकाउंट में 15,490 जमा कर दिया जाएगा। आपका अकाउंट नंबर 5XXXXX6755 सही नहीं है, इसे वेरीफाई करें। अपने बैंक अकाउंट का इन्फॉर्मेशन दिए गए लिंक पर जाकर अपडेट करें।” इस मैसेज को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी शेयर किया है।