पंजाब नेशनल बैंक में है खाता तो करें उपाय, नहीं तो 31 अगस्त तक होगा बंद
मुंबई- पंजाब नेशनल बैंक लगातार अपने सभी ग्राहकों को अलर्ट भेज रहा है. देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे अगस्त महीना समाप्त होने से पहले केवाईसी अपडेट करा लें। जिन ग्राहकों ने केवाईसी अपडेट नहीं कराया है और वे आगे भी 31 अगस्त 2023 तक ऐसा नहीं कराते हैं, तो अगले महीने से उनका बैंक अकाउंट काम करना बंद कर देगा।
पीएनबी ने कहा है कि उसने उन सभी ग्राहकों को दो-दो बार नोटिस भेजा है, जिनके बैंक अकाउंट में केवाईसी अपडेटेड नहीं है। ऐसे सभी ग्राहकों को बैंक की ओर से उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इस संबंध में मैसेज के जरिए दो बार रिमाइंडर भेजे गए हैं। इसके अलावा बैंक ने रजिस्टर्ड एड्रेस पर दो-दो बार नोटिस भी भेजा है।
बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी को अपडेट कराने की डेडलाइन 31 अगस्त 2023 है। डेडलाइन पार होने से पहले जिन ग्राहकों ने केवाईसी को अपडेट नहीं कराया, 1 सितंबर से उनके बैंक खातों से लेन-देन नहीं हो पाएगा. पीएनबी का कहना है कि वह केवाईसी पर रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सभी ग्राहकों से ऐसा करने को कह रहा है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्सपेयर्स को इस तरह का कोई मैसेज नहीं भेजता है। प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद आपका इनकम टैक्स रिफंड सीधे आपके उसी बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है, जिसे आपने ITR भरते समय दिया था। साथ ही इसकी सूचना आपके रजिस्टर्ड ई-मेल या मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए दे दी जाती है। यदि डिपार्टमेंट को आपके अकाउंट से जुड़ी कोई सूचना चाहिए तो वह आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर मैसेज करेगा।