35 पैसे में मिलता है 10 लाख रुपये का बीमा, जानिए कैसे ले सकते हैं इसको
मुंबई- RPF के हैवान कांस्टेबल चेतन सिंह ने चलती ट्रेन में फायरिंग कर अपने बॉस समेत चार लोगों की जान ले ली थी। इनमें से सैयद सैफुद्दीन महज 48 साल के थे। अब उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटियां बची हैं। वही अपने परिवार का अकेला कमाने वाला था। अभी उनके परिवार को जो भी सहायता मिलेगी, कम है। ऐसे में 10 लाख का ट्रेवल इंश्योरेंस उनके कितना काम आता, आप भी समझ सकते हैं।
यदि आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ट्रेन का टिकट बुक कराते हैं तो आपको महज 35 पैसे में 10 लाख रुपये के ट्रेवल इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है। इस इंश्योरेंस की पॉलिसी खरीदने के बाद यदि किसी दुर्घटना या अन्य वजह से आपकी जान जाती है तो आपके परिजनों को 10 लाख रुपये का क्लेम मिलेगा।
यदि आप आईआरसीटीसी का ट्रेवल इंश्योरेंस लेते हैं और ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। या फिर आप किसी अन्य अप्रिय घटना का शिकार होते हैं। इससे होने वाली मृत्यु और स्थायी अक्षमता (परमानेंट डिसेबिलिटी) पर 10 लाख रुपये का कवरेज मिलता है। स्थायी आंशिक अक्षमता के लिए 7.5 लाख रुपये मिलते हैं। जख्मी होने पर अस्पताल में होने वाले खर्चों के लिए 2 लाख रुपये का कवरेज होता है।
अक्सर लोग सवाल करते हैं कि ट्रेवल इंश्योरेंस में क्लेम सिर्फ रेल एक्सीडेंट में ही मिलता है? तो इसका जवाब है नहीं। ट्रेन एक्सीडेंट में तो ट्रेवल इंश्योरेंस का क्लेम मिलेगा ही। इसके साथ ही ट्रेन यात्रा के दौरान अप्रिय दुर्घटना, डकैती और अन्य हिंसक कृत्यों जैसे घटनाओं को इस पॉलिसी के तहत कवर किए जाते हैं।
ऑनलाइन टिकट बुक करते समय शायद आपने ध्यान दिया होगा। वहां सबसे नीचे आपको ट्रेवल इंश्योरेंस का विकल्प दिखेगा। इसमें ‘हां’ पर क्लिक करते ही आपसे ट्रेवल इंश्योरेंस का प्रीमियम ले लिया जाएगा। टिकट बुक होने के बाद SMS और ईमेल के जरिए इंश्योरेंस की जानकारी आपको मिल जाएगी।