अकासा दे रही है 15 पर्सेंट सस्ता टिकट, जानिए कैसे ले सकते हैं इसका लाभ 

मुंबई- फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है क्योंकि देश की सबसे नई एयरलाइन अकासा एयर ने अपने संचालन के एक साल होने के उपलक्ष्य में हवाई यात्रियों के लिए ऑफर निकाला है जिसके जरिए यात्रियों को सस्ते में हवाई सफर करने का मौका मिलेगा। 

बुधवार को अकासा एयर ने स्पेशल एनीवर्सिरी सेल की घोषणा की है जिसके जरिए एयरलाइन अपने यात्रियों के लिए एप-एक्सक्लूसिव ऑफर लेकर आई है। इसके जरिए पैसेंजर्स अकासा एयर की वेबसाइट और एप के जरिए इसके टिकटों की बिक्री पर 15 फीसदी तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। ये डिस्काउंट अकासा एयरलाइंस के हवाई नेटवर्क पर आधारित 16 घरेलू रूट के लिए हैं और आने वाले समय के लिए फ्लाइट की टिकटों पर मिल रहे हैं। 

अकासा एयर की वेबसाइट और ऐप पर जाकर एयर ट्रेवलर्स 7 अगस्त तक इस एनीावर्सिरी ऑफर के तहत डिस्काउंटेड टिकिट्स ले सकते हैं। ये सेल अकासा एयर के सेवर और फ्लेक्सी फेयर के टिकटों पर उपलब्ध है। अकासा एयर की वेबसाइट पर जाकर कस्टमर्स AKASA1 कोड का इस्तेमाल करके इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं जबकि अकासा की ऐप पर जाकर APPLOVE कोड का यूज करके इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं। 

अगस्त 2022 में लॉन्चिंग के बाद अकासा एयर ने 40 लाख रेवेन्यू पैसेंजर्स को सफर कराया है और हर सप्ताह ये करीब 900 फ्लाइट्स का संचालन करती है जिसके जरिए 35 रूट्स को कवर किया जाता है। ये 16 शहरों को कनेक्ट करती हैं और इनमें मुख्य रूप से मुंबई, अहमदाबादा, बंग्लुरू, चेन्नई, कोच्चि, दिल्ली, गुवाहाटी, अगरतला, पुणे, लखनऊ, गोवा, हैदराबाद, वाराणसी, बागडोगरा, भुवनेश्वर और कोलकाता के लिए फ्लाइट्स चलती हैं। 

अकासा एयर एप पर एक्सक्लूसिव बुकिंग करने वाले पैसेंजर्स को जीरो कंन्विनियेंस फीस की सुविधा मिल पाएगी जो कि उन्हें 350 रुपये की एक्स्ट्रा बचत हरेक बुकिंग पर दिलाएगी। ये ध्यान रखें कि ये एक सीमित समय तक का ऑफर है जो कि 7 अगस्त तक ही वैलिड है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *