जेट एयरवेज के शेयरों में लगातार पांचवें दिन अपर सर्किट, अब 53 रुपये पार
मुंबई- बंद पड़ी एयरलाइन जेट एयरवेज के शेयर में बीते कुछ समय से भारी तेजी देखने को मिल रही है। लगातार अपर सर्किट देखने को मिल रहे हैं। मंगलवार को भी यह शेयर अपर सर्किट के साथ 53.34 रुपये पर खुला। पिछले 8 सत्रों में यह शेयर करीब 40 फीसदी बढ़ चुका है। हालांकि, इस साल अब तक इस शेयर में करीब 25 फीसदी की गिरावट है।
पिछले 1 साल में यह शेयर करीब 50 फीसदी टूटा है। जेट एयरवेज के शेयर में आ रही इस बंपर तेजी के पीछे वजह यह है कि एयरलाइन अब जल्द ही उड़ान भर सकती है। जेट एयरवेज का एयरपोर्ट ऑपरेटर सर्टिफिकेट डीजीसीए ने रिन्यू कर दिया है। जेट एयरवेज की बोली जीतने वाले जालान कालरॉक कंसोर्टियम (JKC) ने सोमवार को यह जानकारी दी थी।
सोमवार को भी शेयर में अपर सर्किट लगा था। जालान कालरॉक कंसोर्टियम ने कहा, ‘आने वाले हफ्तों में जेट एयरवेज के पुनरुद्धार के लिए हम लगातार सभी संबंधी अथॉरिटीज, इंडस्ट्री पार्टनर्स और स्टेकहोल्डर्स के साथ क्लोजली काम कर रहे हैं।’ 25 साल तक आसमान में उड़ने के बाद अप्रैल 2019 में जेट एयरवेज का परिचालन रोक दिया गया था। घाटे, कर्ज और बकाया के चलते ऐसा हुआ था।
जून 2019 में एनसीएलटी ने एयरलाइन को दिवाला कार्रवाही के लिए स्वीकार किया। दो साल की दिवालिया प्रक्रिया के बाद कोर्ट ने जून 2021 में जालान-कालरॉक कंसोर्टियम की समाधान योजना को मंजूरी दी थी। टेक्निकल चार्ट्स को देखें तो जेट एयरवेज के शेयर में 47 रुपये पर सपोर्ट देखने को मिल सकता है। दोबारा उड़ान भरने की तैयारियों के चलते जेट एयरवेज के शेयर में वॉल्यूम मोमेंटम फिर से वापस आ गया है।
शेयर ने 42.80 पर दिखाई दिये शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड करना शुरू कर दिया है, जो मजबूत मोमेंटम दिखाता है। अब अगली बाधा 200-डे एवरेज है, जो 66.40 रुपये पर स्थित है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर मंगलवार को जेट एयरवेज का शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट या 2.54 रुपये की उछाल के साथ 53.34 रुपये पर पहुंच गया। इस शेयर का एक साल का उच्चतम 107 रुपये और न्यूनतम 35.55 रुपये है।