अंजान नंबर से आए वीडियो कॉल तो बचें, नहीं तो हो सकती है धोखाधड़ी  

मुंबई- जितनी तेज़ी से टेक्नोलॉजी अपग्रेड होती है, उससे दोगुनी तेज़ी से ऑनलाइन ठग अपग्रेड हो रहे है। इन दिनों वीडियो कॉल का स्कैम वायरल है, इस स्कैम की चपेट में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी आ चुके हैं। ऐसी घटनाएं सामने आने के बाद वॉट्सऐप भी अपने यूजर्स से अपील कर रहा है कि वो अनजान नंबरों से आने वाले कॉल-मैसेज से सतर्क रहें। 

विक्टिम के पास वीडियो कॉल आता है। जब विक्टिम कॉल उठाता है तो वीडियो कॉल करने वाला ठग कॉल पर आपत्तिजनक विजुअल्स दिखाने लगता है. ये इस तरह से दिखाया जाता है जिससे ये लगे कि वीडियो कॉल पर विक्टिम के लिए ही वो चीज़ें हो रही हैं। विक्टम कुछ समझ पाए उससे पहले ही उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जाता है. इस रिकॉर्डिंग को इस तरह तैयार किया जाता है कि विक्टिम वीडियो कॉल पर सेक्शुअल बातें और हरकतें करता है। 

इस वीडियो के आधार पर स्कैमर्स विक्टिम को ब्लैकमेल करते हैं। पैसे मांगते हैं, पैसे नहीं देने पर वीडियो उसके परिवार और दोस्तों को भेजने की धमकी देते हैं। पैसे ऐंठने के बाद आरोपी या तो गायब हो जाते हैं, या फिर दूसरे नंबरों से फोन करके और अलग-अलग बहाने से विक्टिम को कॉल करके ब्लैकमेल करके उनसे पैसों की उगाही करते रहते हैं। 

जब भी आपके पास वीडियो कॉल आता है तो बाई डिफॉल्ट आपके फोन का फ्रंट कैमरा एक्टिव होता है। वो इसलिए कि वीडियो कॉल्स का मुख्य उद्देश्य सामने वाले को देखते हुए उससे बात करना होता है। इसी का फायदा स्कैमर्स उठाते हैं, उन्हें पता है कि जब आप फोन उठाएंगे तो आपके फोन का फ्रंट कैमरा एक्टिवेट होगा और आपका चेहरा वो रिकॉर्ड कर लेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *