2000 के 88 फीसदी नोट बैंकों में आए वापस, 30 सितंबर है अंतिम तारीख
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि 3.14 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के 82 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। अब केवल 42,000 करोड़ रुपये ही बैंकिंग सिस्टम से बाहर हैं। आरबीआई ने मई में 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का आदेश जारी किया था।
2000 रुपये के नोट को वापस करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर तय की गई है। वापस आए कुल नोटों में से 87 फीसदी नोट लोगों ने बैंकों ने जमा किए हैं जबकि 13 फीसदी लोगों ने अन्य मूल्य के नोट के रूप में इसको बदला है। आरबीआई ने कहा है कि जिनके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं, वे बैंक में जमा कर दें या किसी और नोट से बदल दें। अंतिम तारीख तक वे इसका इंतजार नहीं करें।