गो फर्स्ट 15.5 लाख यात्रियों को लौटाएगी 597 करोड़, एनसीएलटी का नोटिस
मुंबई- वित्तीय संकट से गुजर रही गो फर्स्ट 15.5 लाख यात्रियों को 597 करोड़ रुपये लौटाएगी। यह वे यात्री हैं जिन्होंने 3 मई के बाद की गो फर्स्ट की टिकट बुक कराई थी। उससे पहले ही कंपनी ने उड़ानें बंद कर दी थी। सोमवार को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने बुकिंग के पैसे वापस करने की याचिका पर गो फर्स्ट के ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) और दिवालिया नियामक आईबीबीआई को नोटिस जारी किया।
गो फर्स्ट के समाधान पेशेवर (आरपी) ने यात्रियों को पैसे वापस करने की अनुमति मांगने के लिए एनसीएलटी से संपर्क किया था। कुछ यात्रियों ने 10 जुलाई तक की उड़ानों की टिकट बुक की थी। पीठ ने समाधान पेशेवरों से रकम की वापसी पर ऋणदाताओं से विशेष मंजूरी लेने को कहा है। पीठ ने गो फर्स्ट और सीओसी को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की सुनवाई 7 अगस्त को होगी।