एयरपोर्ट पर लगेज में न डालें पावर बैंक, इससे एयरपोर्ट पर लगती है लंबी लाइन
मुंबई- देश के एयरपोर्ट्स पर चेकिंग के दौरान सबसे ज्यादा पावर बैंक जब्त किए जाते हैं। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन (BCAS) के अनुसार एयरपोर्ट्स पर हवाई यात्रियों से हर दिन लगभग 25,000 प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त की जाती हैं इनमें से 44% पावर बैंक होते हैं। BCAS के डायरेक्टर जनरल जुल्फिकार हसन ने दिल्ली में BCAS मुख्यालय में एविएशन सिक्योरिटी कल्चर वीक-2023 के उद्घाटन के दौरान ये जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हम हर दिन देश के सभी एयरपोर्ट्स पर लगभग 8 लाख हैंडबैग और 5 लाख चेक-इन बैगेज की जांच करते हैं। इस दौरान हमें लगभग 25,000 प्रतिबंधित वस्तुएं मिलती हैं। ये वस्तुएं सुरक्षाकर्मियों का समय बर्बाद करती हैं और ध्यान भटकाती हैं। इससे लोगों को भी चेक-इन और चेक-आउट करने में ज्यादा समय लगता है।
जुल्फिकार हसन ने आगे बताया कि जब्त की गई में प्रतिबंधित वस्तुएं में पावर बैंक (44%), बैटरी (18%), और लैपटॉप (11%) रहते हैं। इसके अलावा हैंड बैगेज में लाइटर (26%), कैंची (22%), चाकू (16%) और तरल पदार्थ (14%) पाए जाते हैं।हसन ने बताया कि हर दिन 3,300 उड़ानों में 4.8 लाख यात्री यात्रा करते हैं।
पावर बैंकों में लिथियम आयन बैटरी होती है, जिन्हें इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन खतरनाक मानती है। यदि लिथियम आयन बैटरियों को सही से न रखा जाए तो इसमें विस्फोट का खतरा होता है। पैसेंजर्स केबिन बैगेज में अपने साथ पावर बैंक ले सकते हैं। हालांकि, चेक-इन बैगेज में पावर बैंक सहित अन्य ज्वलनशील प्रोडक्ट बैन है।