म्यूचुअल फंड की हाइब्रिड स्कीम में जून तिमाही में आए 14,000 करोड़ रुपये
मुंबई- तीन तिमाहियों तक लगातार निकासी के बाद जून तिमाही में म्यूचुअल फंड की हाइब्रिड स्कीम में 14,000 करोड़ रुपये का निवेश आया है। इससे पहले अप्रैल-जून, 2022 के दौरान 10,084 करोड़ रुपये का निवेश आया था।
विश्लेषकों के मुताबिक, हाल में डेट फंडों से संबंधित नियमों में बदलाव के कारण निवेश हाइब्रिड योजनाओं में पैसे लगा रहे हैं। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के अनुसार, ये फंड मध्यम या कम जोखिम वाले निवेशकों को अधिक आकर्षित करते हैं। हाइब्रिड फंड अच्छे निवेश विकल्प हैं क्योंकि वे इक्विटी बाजारों में भाग लेने से जुड़ी अस्थिरता को कम करते हैं और साथ ही निश्चित आय बाजार में स्थिरता प्रदान करते हैं।
आंकड़ों के अनुसार, मार्च तिमाही में हाइब्रिड योजना से 7,420 करोड़ और दिसंबर तिमाही में 7,041 करोड़ की निकासी हुई थी। सितंबर में 14,436 करोड़ रुपये निकाले गए थे। हाइब्रिड सेगमेंट का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 5.25 लाख करोड़ रुपये रहा है।