नेटफ्लिक्स ने निकाली नौकरी, सालाना सात करोड़ रुपये देगी वेतन, यह है जॉब
मुंबई- ऑनलाइन कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म चलाने वाली कंपनी नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक वैकेंसी निकाली है। कंपनी एआई प्रोडक्ट मैनेजर की तलाश है। नेटफ्लिक्स ने एआई प्रोडक्ट मैनेजर के लिए ऐसे समय में वैकेंसी निकाली है, जब हॉलीवुड में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर भारी विरोध चल रहा है।
बहरहाल, नेटफ्लिक्स की इस नौकरी की बात करें तो कंपनी एआई प्रोडक्ट मैनेजर पोस्ट के लिए 9 लाख डॉलर तक की सालाना सैलरी ऑफर कर रही है, जो करीब 7.4 करोड़ रुपये के बराबर हो जाती है। एआई प्रोडक्ट मैनेजर का काम नेटफ्लिक्स के मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाना और कंटेंट क्रिएट करने के लिए एआई को यूटिलाइज करना होगा।
एआई प्रोडक्ट मैनेजर के अलावा नेटफ्लिक्स को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़े अन्य लोगों की भी जरूरत है। कंपनी ने एक वैकेंसी टेक्निकल डाइरेक्टर के लिए निकाली है। इस पोस्ट के लिए कंपनी की तरफ से 4.5 लाख से 6.5 लाख डॉलर की सालाना सैलरी ऑफर की जा रही है। इसका मतलब हुआ कि टेक्निकल डाइरेक्टर को नेटफ्लिक्स एक साल में 3.70 करोड़ रुपये से 5.35 करोड़ रुपये तक की सैलरी देगी।